जगतगुरु श्री स्वामी रामानंदाचार्य जी महाराज की जयंती मनाई गई

धर्म एवं आध्यात्म की पावन नगरी श्री शिवरीनारायण मठ में माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी, विक्रम संवत 2082, तदनुसार दिनांक 10 जनवरी 2026 को जगतगुरु श्री स्वामी रामानंदाचार्य जी महाराज की 727 वीं जयंती श्रद्धा -भक्ति पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने संत महात्माओं के साथ विशेष पूजा अर्चना की, अयोध्या, बनारस, नेपाल सहित देश के अनेक स्थानों से आए हुए महात्माओं को शाल श्रीफल भेंट करके सम्मानित किया, उन्हें विदाग्री दी गई।

अपने संदेश में राजेश्री महन्त रामसुंदर दास महाराज ने कहा कि – पूर्व मध्यकालीन भारत के इतिहास में जगतगुरु श्री स्वामी रामानंदाचार्य जी महाराज ने समाज सुधार आंदोलन की नींव रखी, उन्होंने राम भक्ति का आम जनमानस में प्रचार प्रसार किया। लोगों को दूसरे धर्म में प्रवेश होने से बचाया साथ ही उनके लिए आत्मोसर्ग का मार्ग प्रशस्त किया। संत रैदास , कबीरजी, नामदेव, गुरु नानक जैसे विश्व प्रसिद्ध शिष्यों ने उनके बताए हुए मार्गों का अनुसरण किया और भारत के कोने-कोने में सनातन धर्म की ध्वज वाहक बनकर धर्म की रक्षा की। श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण मठ में श्रीस्वामी रामानंदाचार्य महाराज की जयंती प्रत्येक वर्ष बड़े धूमधाम के साथ श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाई जाती है। इस अवसर पर त्यागी महाराज ,नारायण दास बनारस ,अवधेश दास अयोध्या ,कमल दास महाराज अयोध्या, हरेराम दास महाराज काशी, गुलाब दास जी महाराज नेपाल, शिव शंकर दास जी बनारस तथा मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण सम्मिलित हुए।




