Chhattisgarh

जंगल में साल के पेड़ों की अवैध कटाई, चिरान बनाकर खपाने की थी तैयारी, एसडीओ को सूचना मिली और पकड़े गए तीन तस्कर

कोरबा। घने वन से अच्छादित कोरबा वन मंडल ज्यादातर इलाकों में साल पेड़ों की बहुतायत है जिसकी वजह से कोरबा का वातावरण बेहतर बना रहता है।  लेकिन लकड़ी तस्कर क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं जो चोरी चुपके से वन विभाग के आंखों में धूल झोंक कर लकड़ियों की अवैध कटाई करने लगे हैं । नया मामला कोरबा वन मंडल जहां ग्राम बासीन में निवास करने वाले तीन ग्रामीणों द्वारा बड़े पैमाने पर साल पेड़ों की अवैध कटाई की गई थी।

इसके बाद उन्हें चिरान बनाकर घरों में छुपा कर रखा गया था । समय पाते ही इन लकड़ियों को बाजार में खपाने की तैयारी थी। लेकिन इससे पहले एसडीओ आशीष खेलवार को इन लकड़ियों तस्करों की सूचना मिल गई, फिर क्या था एसडीओ खेलवार ने लकड़ी तस्करों को सबक सिखाने के लिए उनकी घेराबंदी के लिए टीम बनाई। रेंजर तोशी नायक के नेतृत्व में उड़न दस्ते की टीम ने ग्राम बासीन में छापामारी की कार्रवाई की। जहां 3 ग्रामीणों के कब्जे से लाखों रुपए कीमती लकड़ी जप्त की गई है। इस लकड़ी तस्करी के मामले में तीन ग्रामीणों के खिलाफ वन विभाग की टीम ने वन अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। वन विभाग की इस कार्रवाई से वनांचल क्षेत्र में हड़कंप मचा गया है।

Related Articles

Back to top button