Chhattisgarh

जंगल में जुआ खेलते सात आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जुनापारा जंगल में जुआ खेलने वालों पर रेड कार्यवाही करते हुये तखतपुर पुलिस ने सात जुआड़ियों को छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये तखतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया गत दिवस 08 दिसम्बर को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम नगचुई नीलगिरी प्लाट के पास कुछ लोग रूपये पैसों का दॉव लगा कर जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी तखतपुर द्वारा हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमति नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन मे टीम तैयार कर तत्काल मुखबिर के बताये हुये स्थान ग्राम नगचुई निलगिरी प्लाट के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।

मौके पर सात जुआड़ियान के फड़ एवं पास से नगदी रकम 14760 रूपये , घटनास्थल से मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 28 पी 6056 , मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 28 पी 8331 , मोटर सायकल एसपी साईन क्रमांक सीजी 28 पी 6541 एवं मोटर सायल पल्सर बिना नंबर का कीमती दो लाख रूपये कुल जुमला कीमती 214760 रूपये को समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपियों को जप्त मशरूका के थाना लाकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। आरोपियों द्वारा जंगल का फायदा उठाकर जगह बदलकर प्रतिदिन संगठित रूप से जुआ खेलने की शिकायत मिलने पर प्रकरण में बीएनएस की धारा 112 जोड़ी गई। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 675/2024 धारा 3 (2) छ०ग०जुआ प्रतिषेध अधिनियम , 112 बीएनएस धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से तखतपुर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में तखतपुर पुलिस थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण –

राम पाल राजपूत पिता टीकाराम राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी – भाठापारा , थाना – लोरमी , जिला – मुंगेली , राम मिलन भट्ट पिता स्व० राम नाथ भट्ट उम्र 38 वर्ष निवासी – रानी डेरा , चौकी – जूनापारा तखतपुर , संजय कश्यप पिता कृष्णा कश्यप उम्र 23 वर्ष निवासी – नवागांव जैत , थाना – लोरमी , जिला – मुंगेली , रोहित कश्यप पिता मदन लाल कश्यप उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 01 लालपुर , थाना – लोरमी , जिला – मुंगेली , कृष्णा जायसवाल पिता रामाधार जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी – तुलसाघाट , थाना – लोरमी , जिला – मुंगेली , हरीश कुलमित्र पिता अनंत राम कुलमित्र उम्र 43 वर्ष निवासी – खटोलिया , चौकी – जूनापारा , थाना – तखतपुर , जिला – बिलासपुर और देवदत्त कश्यप पिता शंकर लाल कश्यप उम्र 37 वर्ष निवासी – नवलपुर , थाना – लोरमी, जिला – मुंगेली (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button