छोटा तालाब में दिया जाएगा डूबते सूरज को अर्ध्य!: छठ पूजा को लेकर निगमायुक्त ने व्यवस्थाओं कर लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Corporation Commissioner Took Stock Of The Arrangements Regarding Chhath Puja, Gave Instructions To The Officers
छिंदवाड़ा40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छठ पूजा को लेकर नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह ने आज छोटा तालाब का निरीक्षण तथा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। दरअसल पहली बार छिंदवाड़ा के छोटा तालाब में डूबते सूरज को अर्ध्य दिया जाएगा, जिसको लेकर पिछले दिनों छिंदवाड़ा में रह रहे उत्तर भारतीय परिवारों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा था तथा छोटा तालाब के पास व्यवस्था बनाने की मांग की थी ।
जिसको लेकर इस बार छोटा तालाब में खास व्यवस्था की गई है जिसका जायजा लेने के लिए आज निगमायुक्त राहुल सिंह कांग्रेस नेता अजय सिन्हा, मनोज सक्सेना, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची तथा डूबते सूरज को अर्ध्य देने के दौरान आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
पहली बार छोटा तालाब में मनाई जाएगी छठ
गौरतलब हो कि छिंदवाड़ा के इतिहास में ऐसा पहला मौका होगा जब पहली बार उत्तर भारतीय परिवार छिंदवाड़ा शहर के छोटा तालाब में छठ पूजा मनाएंगे दरअसल इससे पहले भी छठ पूजा छिंदवाड़ा में उत्साह के साथ मनाई जाती थी लेकिन छोटे तालाब में ड्रेनेज का पानी आने के कारण यह काफी गंदा हो जाता था जिसके कारण इस पानी का सूर्य को अर्ध नहीं दिया जाता था।
Source link




