छेड़छाड़ का आरोपी मौलाना गिरफ्तार: खंडवा के मदरसे में पढ़ने वाली 6 साल की बच्ची से गंदी हरकत; सेक्सवर्धक दवाएं भी बेचता था मौलाना

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Dirty Act With A 6 year old Girl Studying In A Madrasa In Khandwa; Maulana Also Used To Sell Sex enhancing Drugs
खंडवा11 मिनट पहले
आरोपी मौलाना को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
खंडवा में 6 साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बच्ची मदरसे में पढ़ने जाती थी, मौलाना वहां बच्चियों से अश्लील हरकतें करता। एक मासूम को सीने में दर्द हुआ तो उसने परिजन को आपबीती सुनाई। परिजन ने थाना मोघट रोड में शिकायत की। पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, खंडवा शहर के नागचून रोड छिपा कॉलोनी स्थित जकरिया मस्जिद का मौलाना अब्दुल समद ने 6 साल की मासूम से छेड़छाड़ की। मासूम मदरसे में पढ़ने जाती थी। आरोपी मूल रुप से खरगोन के गोगावां का है तथा तबलीगी जमात का है। मासूम बच्ची को सीने में दर्द होने पर परिजन ने वजह पूछी तो मामले का खुलासा हुआ। उसने परिजन को बताया कि मदरसे में मौलाना द्वारा बीते कुछ दिनों से सीने को दबाया जाता है। परिजन ने समाज के वरिष्ठ लोगों को सूचना दी। समाज के लोगों ने कार्रवाई के लिए थाना मोघट रोड को घेर लिया।
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
थाना मोघट रोड टीआई ईश्वरसिंह चौहान ने बताया कि आरोपी अब्दुल समद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। मासूम पीड़िता ने पुलिस को बयान दिए है, जिसके आधार पर मौलाना पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया।
सेक्सवर्धक दवाएं बेचता था आरोपी माैलाना
इधर, आरोपी मौलाना के बारे में पता चला है कि वह नीम हकीमी का काम भी करता है। उसने शहर में जगह-जगह पोस्टर लगा रखे है कि उसके पास सेक्सवर्धक दवाएं है। सेक्स संबंधी समस्याओं से निजात पाने के लिए वह दवाएं देता है। मौलाना ने अपनी फीस तक 850 रुपए बता रखी थी।
Source link