21 अक्टूबर को शुजालपुर में रोजगार मेला: युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, कई प्रसिद्ध कंपनियां भाग ले रही है

[ad_1]

शाजापुर (उज्जैन)32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवाओं को बेहतर और सरल रूप से रोजगार के अवसर दिलाने के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में 21 अक्टूबर को जनपद पंचायत शुजालपुर में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से किया जाएगा।

कई कंपनियां भाग लेगी

रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रसिद्व कंपनियां भाग लेगी। जिसमें आयशर प्रा.लि. देवास, नवभारत फर्टिलाईजर भोपाल, मां चामुंडा इन्टर प्राईजेस देवास, हाईरिच फार्मा रिसर्च प्रा.लि देवास, एडवान्टेज आईसेक्ट समूह भोपाल, एसआईएस नीमच, आईक्या (जियो) इन्दौर, वजीर एडवाईजर प्रा.लि.भोपाल, पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि. भोपाल, एल जेसीसी कॉर्पोरेटिव शुजालपुर, श्री सिद्वी विनायक एजुकेशन सोसायटी इन्दौर, सेम स्कीम डेवलपमेंट भोपाल (इलेक्ट्रीशियन, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर), भारतीय जीवन बीमा निगम शुजालपुर, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस शाजापुर आदि कंपनियों के द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंग, वर्कर, हेल्पर, मशीन आपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, सूरक्षा गार्ड, ऑफिस वकर्र, सहायक, हेल्पर, बीमा सलाहकार आदि पदों के लिए प्रारंम्भिक चयन किए जाएंगे।

रोजगार मेले में 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट और आईटीआई उत्तीर्ण और 18 से 40 वर्ष के आयु के आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्रों और आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन, रिज्यूम के साथ रोजगार मेले में आकर रोजगार या प्रशिक्षण में चयन के लिए साक्षात्कार दे सकते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button