छेड़छाड़ के मामले में आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चांपा, 18 नवंबर 2025 – थाना अकलतरा पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में एक आरोपी को आज मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम भोला उर्फ दिनेश धिरही है, जो अकलतरा के गुरूघासीदास चौक का निवासी है।
पीड़िता ने बताया कि 17 नवंबर 2025 को शाम को रस्ते में आरोपी ने उसे बेईजत्ती करने की नियत से छेड़छाड़ की। पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी ने उसे अश्लील गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
निरीक्षक भास्कर शर्मा, थाना प्रभारी अकलतरा ने इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




