Chhattisgarh

छुट्टी पर घर आये CRPF जवान की सड़क हादसे में मौत

धमतरी । जिले में सोमवार की शाम नेशनल हाईवे फिर से खून से लाल हो गई. भीषण सड़क हादसे में CRPF के जवान की मौत हो गई। सीआरपीएफ जवान मोहन कंवर ग्राम छाती का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि दीपावली की छुट्टी में अपने गांव आया हुआ था। जो अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए रायपुर एयरपोर्ट जाने अपने दोस्त के साथ बाइक से निकला था। लेकिन तेज रफ्तार ट्रक काल बन गया।मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक ने CRPF जवान को बिरेझर के पास ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। घटना स्थल से ट्रक चालक फरार हो गया। बिरेझर चौकी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है । वहीं जवान के दोस्त को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button