छिंदवाड़ा से बैतूल पहुंची भारत जोड़ो उप यात्रा: छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेताओ ने बैतूल कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा झंडा, 5 दिनों से चल रही थी यात्रा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Congress Leaders Of Chhindwara Handed Over The Flag To Betul Congress President, The Journey Was Going On For 5 Days

छिंदवाड़ा8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा में 5 दिनों से चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ों उपयात्रा का आज समापन हो गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने यात्रा का झंडा बैतूल कांग्रेस अध्यक्षसुनील शर्मा को सौंपा। दरअसल यात्रा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के द्वारा प्रारंभ की गई है जिसकी उपयात्रा का शुभारंभ बालाघाट से किया गया था। बालाघाट से प्रारंभ हुई सहयात्रा का आज छिन्दवाड़ा में पांच दिवसीय भ्रमण के उपरान्त समापन हुआ। अब यह यात्रा बैतूल जिले में भ्रमण कर निर्धारित यात्रा मार्ग के अनुसार अगले जिले में प्रवेश करेगी।

विदित हो कि सात नवम्बर को इस यात्रा का सिवनी से छिन्दवाड़ा में पर्दापण हुआ था छिन्दवाड़ा-सिवनी जिले के संगम ग्राम सर्रागोह में सिवनी जिला कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू खुराना ने छिन्दवाड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे को यात्रा का झण्डा सौंपा था।

अपने पांच दिवसीय छिन्दवाड़ा जिला भ्रमण के दौरान इस यात्रा में पदयात्रियों ने सर्रागोह, समसवाड़ा, चौरई, पलटवाड़ा, झिलमिली, चोरगांव, उमरिया ईसरा, रामगढ़ी, छिन्दवाड़ा नगर, थुनिया, खूनाझिर, बदनूर, जूनापानी, परधान घोघरी, लावाघोघरी, व मैनीखापा तक पदयात्रा करने के उपरांत छिन्दवाड़ा बैतूल सीमा के संगम ग्राम घाटपिपरिया में इसका समापन किया।

इस दौरान मुख्य रूप से सिवनी जिला कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू खुराना, पूर्वमंत्री सुखदेव पांसे, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, पांढुर्ना विधायक निलेश उइके, पूर्व विधायक जतन उइके, महापौर विक्रम अहके, यात्रा प्रभारी आनंद बक्षी, रामू टेकाम, रहनशाह इवनाती, मूसनलाल, योगेश चौरसिया, नीरज साहू व रवि खापरे सहित छिन्दवाड़ा, बैतूल, सिवनी के कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button