छिंदवाड़ा विस को मिली 1 करोड़ 11 लाख की राशि: पूर्व सीएम कमलनाथ ने 84 निर्माण कार्यों के लिए दी राशि, जानिए आपके गांव को क्या मिला

[ad_1]

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व छिडवाड़ा विधायक कमलनाथ ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 84 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 11 लाख रुपयों की राशि दी है। इससे विभिन्न गांवों और वार्डों में जनसुविधा अनुसार सामुदायिक भवन, कलामंच, रंगमंच, टीन शेड, सीसी रोड, नाली निर्माण व फर्शीकरण सहित अन्य कार्य होंगे।

इन गांव में होंगे निर्माण कार्य

  • रोहना ढ़ाना में सूर्यवंशी समाज के सामुदायिक भवन के लिए 7 लाख।
  • ग्राम रोहना में मदरसा निर्माण के लिए 4 लाख।
  • ग्राम जैतपुर मदनपुर में कलामंच 3 लाख।
  • बनगांव प्योर ब्लॉक के लिए 3 लाख।
  • ग्राम पिपरिया बिरसा में सीसी रोड 3 लाख।
  • शाहपुरा में सीसी रोड के लिए 3 लाख।
  • सोनारी मोहगांव में चबूतरा निर्माण के लिए 2 लाख।
  • ग्राम धगडिय़ा में कलामंच के लिए 2 लाख।
  • पिंडरई कला में कलामंच 2 लाख।
  • सारना कलामंच 2 लाख।
  • दीघावानी पिपरिया कलामंच 2 लाख।
  • जमुनिया में तोरणद्वार के लिए 2 लाख।
  • लकडाई जमोड़ी में कलामंच के लिए 2 लाख।
  • सोनाखार में सीसी रोड के लिए 2 लाख।
  • ग्राम खापाकला में फर्शीकरण का कार्य होगा।
  • कबरेल पिपरिया में कलामंच बनेगा।
  • कुहिया में सीसी रोड कुहिया में ही अंगद निवास के पास सीसी रोड बनेगी।
  • डूंडासिवनी में कलामंच बनेगा।
  • मदनपुर में नाली बनेगी।
  • मेघासिवनी,​​​​​​​ झिरलिंगा, सिहोरामड़का में कलामंच बनेगा।
  • ​​​​रामगढ़ी में मोक्षधाम।​​​​​​​
  • ​​​​​​​ग्राम राजना में सीसी रोड।
  • ग्राम देवर्धा में कलामंच।
  • ​​​​​​​ चनियाखुर्द में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​चनियाकला में कलामंच।​​​​​​​
  • चनियाकला हनुमान मंदिर के पास कलामंच।​​​​​​​
  • जैतपुर में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​नेर में कलामंच।​​​​​​​
  • नेर में राममंदिर के पास कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​गांगीवाड़ा में कलामंच।​​​​​​​
  • गांगीवाड़ा में राममंदिर के पास कलामंच।
  • ग्राम गुरैया में सभामंच, ग्राम गुरैयाढ़ाना में रंगमंच।
  • जमुनिया में चबूतरा निर्माण।
  • बीजेपानी में सीसी रोड।
  • बोहनाखैरी में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​कपरवाड़ी में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​कारेघाट में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​केवलारी में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​ग्राम माारई में कलामंच।​​​​​​​
  • मोहदेही में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​मानेगांव में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​थावरीखुर्द में कलामंच।​​​​​​​
  • थावरीकला में कलामंच।
  • ​​​​​​​थावरीटेका में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​भानादेही में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​रंगीनखापा में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​ रामगढ़ी में कलामंच।
  • ​​​​​​​ राजाखोह में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​ उभेगांव में चबूतरा निर्माण।
  • चारगांव में नाली निर्माण।
  • चौसरा में सीसी रोड।
  • सांख जटामा में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​सोनापिपरी में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​परतला वार्ड क्रमांक 1 में सीसी रोड।
  • वार्ड क्रमांक कुकड़ा जगत में नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 9 में सीसी रोड।
  • वार्ड नम्बर 9 मोहराली में सीसी रोड।
  • वार्ड क्रमांक 9 में फेंसिंग कार्य।
  • वार्ड क्रमांक 10 खापाभाट में सीसी रोड।
  • वार्ड क्रमांक 16 अजनिया में चबूतरा निर्माण।
  • वार्ड क्रमांक 16 सिवनीप्राण मोती में चबूतररा निर्माण।
  • वार्ड 35 इमलीखेड़ा में नाली निर्माण।
  • वार्ड क्रमांक 23 में सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 23 में ही फर्शीकरण।
  • ग्राम गुरैया में चबूतरा निर्माण व टीन शेड।
  • धनोरा गोसाई कलामंच।
  • ​​​​​​​ घाट परासिया में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​खुटिया में कलामंच, पखडिय़ा में कलामंच, रामगढ़ी में कलामंच।​​​​​​​
  • ​​​​​​​गोंदरा में फर्शीकरण।​​​​​​​
  • लकड़ाई जमोड़ी में रंग मंच, परतला वार्ड।
  • क्रमांक 1 में नाली निर्माण व शेड निर्माण।
  • वार्ड क्रमांक 4 कुकड़ाजगत में कलामंच।​​​​​​​
  • वार्ड क्रमांक 9 लहगडुआ में पुलिया निर्माण।
  • वार्ड क्रमांक 16 कुसमैली में चबूतरा निर्माण।
  • वार्ड क्रमांक 16 कबाडिय़ा में पुलिया निर्माण।
  • वार्ड क्रमांक 35 इमलीखेड़ा में शेड निर्माण।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button