छिंदवाड़ा में आज बरसेगी हंसी की फुहार!: कमलनाथ की जन्मदिन की पूर्व संध्या पर देश के नामी कभी देंगे अपनी प्रस्तुति, दशहरा मैदान में होगा कार्यक्रम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- On The Eve Of Kamal Nath’s Birthday, The Country’s Famous People Will Give Their Presentation, The Program Will Be Held At Dussehra Ground
छिंदवाड़ा11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा शहर के दशहरा मैदान में 17 नवंबर की रात 8 बजे से अभा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के दिग्गज हास्य कवि अपने व्यंग्यों की बौछार करेंगे। कवि सम्मेलन का आयोजन पूर्व सीएम कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर किया जा रहा है।
जन्मदिन समारोह समिति के आनंद बक्षी ने बताया कि विभिन्न सामाजिक, साहित्यिक एवंकमलनाथ काआग्रह किया है।सांस्कृतिक संगठनों जननायक जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया हैं। जन्मदिन की पूर्व संध्या पर गुरुवार को रात्रि 8 बजे से कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
ये देंगे प्रस्तुति
जिसमें कुशल मंच संचालक पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, हास्य सम्राट पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, गद्य के सुप्रसिद्ध हस्ताक्षर संपत सरल, सुप्रसिद्ध कवियित्री डॉ. भुवन मोहिनी, लॉफ्टर चैलेंज के दिनेश बावरा, प्रसिद्ध हास्य कवि प्रमोद पंकज अपनी रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे।
आनंद बक्षी ने बताया कि दशहरा मैदान में कवि सम्मेलन को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। बैठक की उचित व्यवस्था के साथ ही पार्किंग व सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं।
Source link










