छाेटी बच्चियां इसी शौचालय का उपयोग कर रही थीं: बदली तस्वीर, काशीबाई शाला के 5 शौचालय में लगे दरवाजे

[ad_1]

हरदाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के मिडिल स्कूल में संचालित शासकीय काशीबाई कन्याशाला के पांच शौचालयों में दरवाजे नहीं थे। छाेटी बच्चियां इसी शौचालय का उपयोग कर रही थीं। दैनिक भास्कर ने शौचालय में दरवाजे नहीं हाेने के मामले का खुलासा करते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इसके बाद राजनीतिक गलियारे सहित सरकारी महकमे में हलचल मच गई।

खबर के बाद अधिकारी और नेताओं का स्कूल में दाैरा शुरू हाे गए। शुक्रवार काे राष्ट्रीय बाल आयोग सदस्य अनुराग पांडे, बाल कल्याण समिति सदस्य दीपा टंक सहित बाल कल्याण समिति सदस्य कृष्णा मालवी और राजेश खाेदरे के निरीक्षण के पहले ही नगर पालिका ने शौचालय में नए दरवाजे लगा दिए। महीनाें से चली आ रही समस्या का हल नगर पालिका ने यकायक एक दिन में कर दिया।

इसके पहले कई आवेदन देने के बाद भी स्कूल की नपा ने सुध नहीं ली थी। दरवाजाें के साथ ही नए िसरे से शौचालय की बाउंड्रीवॉल निमार्ण की शुरुआत हाे गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button