छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग: करियर चुनने में होगी मदद, सीहोर के सभी स्कूलों में की व्यवस्था

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- There Will Be Help In Choosing A Career, Arrangements Will Be Made In All The Schools Of Sehore
सीहोर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है, लेकिन कितने हो पाते है। जीवन में सफल होने के लिए बेहद जरूरी है कि आप सही समय पर अपने करियर का चुनाव करें। कई बार ऐसा होता है कि छात्र इस बात को लेकर दुविधा में रहते हैं कि उनके लिए क्या सही रहेगा और क्या नहीं। वे करियर का चुनाव ही नहीं कर पाते। छात्रों को इस स्थिति से निकालने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सीहोर में छात्र-छात्राओं की करियर काउंसलिंग की जा रही है। ताकि वे अपने करियर का सही चुनाव कर सकें।
जिला रोजगार अधिकारी श्याम धुर्वे का कहना है कि जिले के सभी शासकीय स्कूलों में रोजगार कार्यालय द्वारा कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। जिले के स्कूलों के लिए कैलेन्डर बनाकर छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग कराई जा रही है। इसके लिए अनेक करियर काउंसलर को अधिकृत किया गया है। काउंसलिंग के सार्थक परिणाम आ रहे हैं। काउंसलर द्वारा काउंसलिंग के बाद छात्र अपने करियर के बारे में निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि मॉडल स्कूल आष्टा, सिद्दीकगंज तथा हाई स्कूल दोराहा में कैरियर काउंसलिंग आयोजित की काउंसलर ने करियर को लेकर छात्रों की दुविधा का समाधान कर मार्गदर्शन किया।
अगर कोई छात्र करियर को लेकर दुविधा में है तो वह अपने जीवन में कोई लक्ष्य तय नहीं कर पाएगा। लेकिन अगर छात्र एक अच्छे करियर काउंसलर की मदद लेता है तो वह अपने सभी दुविधाओं को दूर कर सही लक्ष्य तय करता है। सही समय में सही दिशा मिल जाए तो वह अपने लक्ष्य की दृढ़ता से बढ़ता है। एक बार लक्ष्य तय हो जाने के बाद छात्र को उस पर काम करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ परिश्रम की जरूरत है कई बार देखा गया है कि ऐसे कई छात्र होते है जो अपने किसी मित्र, सहपाठी या रिश्तेदार के कहने पर करियर का चुनाव कर लेते है।
गलत करियर में जब काफी समय निकल जाता है तब उन्हें एहसास होता है कि वे तो किसी और जगह जाना चाहते थे लेकिन गलती से इस करियर में आ गए हैं। अगर गलत करियर चुनकर अपना समय और पैसा बर्बाद करने से बेहतर है कि पहले ही करियर काउंसलिंग की सलाह ली जाए।
Source link