छात्र की हत्या के आरोपी पकड़ाए: तीन दोस्तों ने मिलकर किया था मर्डर, बहन से बात करने के शक में ली जान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Three Friends Had Committed The Murder Together. He Used To Talk To His Sister, So He Killed Her.
बैतूल38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में कल मंगलवार हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक छात्र के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह एक आरोपी की बहन से युवक का बात करना बताई जा रही हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
मंगलवार सुबह फरियादी बालमुकुंद पिता नंदवंशी (26) निवासी ग्राम बिंदरई पोस्ट आकिया थाना जुन्नारदेव थाना नवेगांव जिला छिंदवाड़ा ने रिपोर्ट की थी कि उसके चाचा के लड़के सचिन नंदवंशी की आदिवासी छात्रावास के पीछे हमलापुर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से निर्दयतापूर्वक सिर, गला, सीना, पीठ, कमर में चोट मारकर हत्या कर दी गई है।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 504/22 धारा 302 IPC का कायम कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की विवेचना के दौरान गठित टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों के प्रयोग से संदेह के आधार पर शुभम पिता कलीराम पवार (24) माचना नगर गंज बैतूल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया।
आरोपी ने अपने दोस्त राजेश पंवार निवासी साईखेड़ा हाल माचना नगर बैतूल और पीयुष बचले निवासी ग्रीनसीटी सेक्टर-बी के साथ मिलकर सचिन नंदवंशी पिता अर्जुन नंदवंशी (19) निवासी ग्राम बिंदरई पोस्ट आकिया थाना जुन्नारदेव थाना नवेगांव जिला छिंदवाड़ा की आरोपी शुभम पंवार की बहन से बात करने के संदेह के हत्या कर दी।

Source link