National

छात्रा को कमरे में बुलाता था प्रिंसिपल, मोबाइल पर दिखाता था अश्लील वीडियो और फोटो, मुकदमा दर्ज

एक शिक्षक की करतूत के चलते शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। शिक्षक का कारनामा ऐसा है कि सुनने वाले भी शर्मसार हो जाएं। मामला यूपी के बदायूं जिले का है। यहां एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने अश्लीललता की हदें पार कर दीं। प्रिंसिपल को कमरे में बुलाकर उसे मोबाइल पर अश्लील वीडियो और फोटो दिखाता था। छात्रा ने कुछ दिन तो उसकी हरकतें बर्दाश्त कीं लेकिन एक दिन घर परिजनों के सामने छात्रा ने प्रिंसिपल की करतूतों की पोल खोल कर रख दी। पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ अश्लीलता और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

सदर कोतवाली में दर्ज मुकदमे के मुताबिक घटनाक्रम 15 सितंबर का है। शहर के सम्राट अशोक नगर के एक पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने वहां पढ़ने वाली कक्षा तीन की छात्रा को अपने कमरे में बुलाया। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने छात्रा को अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो व तस्वीरें दिखाईं। छात्रा ने घर जाकर परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी प्रधानाचार्य भी तलाश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button