Chhattisgarh

RAIPUR CRIME: सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर महिलाओं के अकाउंट में ऑनलाइन सट्टे की रकम ट्रांसफर, समाजसेवी शोभा ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर: रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें गरीब महिलाओं को रोजगार का झांसा देकर उनके नाम पर खोले गए बैंक खातों में 15 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया। यह धनराशि ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ी बताई जा रही है। आरोप है कि महिलाओं के बैंक खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी की रकम ट्रांसफर करने के लिए किया गया, और उनकी एटीएम कार्ड तथा पासबुक भी ले ली गई थीं।

समाजसेवी शोभा ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज

पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने इस मामले में समाजसेवी शोभा ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिलाओं ने शिकायत की है कि शोभा ठाकुर, जो नारी शक्ति पार्टी नामक संस्था की संचालिका है, ने उन्हें रोजगार देने का झांसा देकर बैंक में खातों का उद्घाटन करवाया था।

सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा

शोभा ठाकुर ने महिलाओं से पंजीकरण के नाम पर सौ-सौ रुपये लेकर रसीद दी और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का वादा किया। इसके बाद उसने कर्नाटका बैंक में महिलाओं के नाम से खातों का उद्घाटन करवाया और उनके नाम पर सिम कार्ड भी लिए। लेकिन एटीएम कार्ड, पासबुक, और सिम कार्ड शोभा ठाकुर ने अपने पास रख लिए।

खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी में

बाद में इन खातों का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शोभा ठाकुर की संस्था कहीं भी पंजीकृत नहीं है। इस घटना ने महिलाओं को गंभीर संकट में डाल दिया है, क्योंकि उनके नाम पर करोड़ों रुपये के लेन-देन की जिम्मेदारी उन पर आ गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि खातों में आई बड़ी धनराशि का स्रोत क्या है और किस उद्देश्य से इसका उपयोग किया गया।

लेन-देन का विवरण

– नंदिनी देवांगन: 77 लाख 25 हजार रुपये

– कोमल सेंटरे: 59 लाख 90 हजार रुपये

– दामिनी वर्मा: 2 करोड़ 41 लाख रुपये

– रितू सेंदरे: 49 लाख 74 हजार रुपये

– रेशमा सोनी: 35 लाख 74 हजार रुपये

– योगिता सेंदरे: 5 लाख 60 हजार रुपये

– प्रीतम ध्रुव: 3 करोड़ रुपये

– पूर्णिमा माझी: 5 करोड़ 53 लाख रुपये

– रजुला बाघ: 1 करोड़ 66 लाख रुपये

– लीला बघेल: 2 करोड़ 88 लाख रुपये

RAIPUR CRIME: पुलिस की कार्रवाई

पुरानी बस्ती के सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है। संबंधित खातों की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। शोभा ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले में जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

Related Articles

Back to top button