Chhattisgarh
छात्राओं से कराई जा रही पोताई का वीडियो वायरल, आत्मानंद स्कूल डोंगाकोहरौद में शिक्षक पर कार्रवाई के निर्देश

पामगढ़। पामगढ़ विकासखंड के डोंगाकोहरौद स्थित आत्मानंद स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्राएं स्कूल के क्लासरूम की दीवारों पर पोताई (रंगरोगन) करती हुई नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह काम स्कूल के शिक्षकों की देखरेख में कराया जा रहा था।
वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश जारी किए हैं। जांजगीर-चांपा कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को तत्काल जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की यह कार्रवाई बाल श्रम की श्रेणी में आती है और छात्राओं से इस तरह के कार्य करवाना अनुचित है। वहीं शिक्षा विभाग ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Follow Us