Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : रायपुर पहुंची स्वरा भास्कर, पंडरी हाट में शॉपिंग की, चरखा चलाया; बोलीं-छत्तीसगढ़ में तो सब बेहतरीन है

रायपुर I बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर शुक्रवार को रायपुर पहुंचीं। उन्होंने आत्मानंद स्कूल, पंडरी हाट का विजिट किया। आत्मानंद स्कूल में स्वरा भास्कर ने छोटे बच्चों से मुलाकात की। स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्ट वर्क को देखा। उसके बाद उन्होंने पंडरी हाट में हैंडीक्राफ्ट, माटी कला और रायपुर की स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की। एक्ट्रेस ने रायपुर के पंडरी हाट में चरखा चलाया, चाक पर मिट्टी का बर्तन भी बनाया। सरकार की तारीफ भी की।

स्वरा भास्कर ने हाथ से तैयार कपड़ों को भी देखा। यह देखकर वह खुद को शॉपिंग करने से रोक ना सकीं। उन्होंने कहा कि उनकी एक फ्रेंड का जन्मदिन है और यहां से वह कपड़े लेकर जाना चाहती हैं। कुछ ही देर बाद उन्होंने कुछ स्टॉल्स और साड़ियां खरीदीं। इस मौक़े पर संस्कृति विभाग के डायरेक्टर विवेक आचार्य, छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा- शॉपिंग करके मैं हमेशा बहुत खुश होती हूं और रायपुर आकर यहां के लोगों से मुलाकात के साथ कपड़ों को खरीदना एक अच्छा अनुभव रहा।

स्वरा भास्कर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार गोबर खरीद रही है, यह बेहतरीन योजना है। गोमूत्र खरीदने पर का यहां काम हो रहा है, बाकी के देश में गोमूत्र पर राजनीति होती है। अगर गौ मूत्र पर राजनीति करनी है तो छत्तीसगढ़ जैसी राजनीति करनी चाहिए । देश में छत्तीसगढ़ जैसी ही सरकार होनी चाहिए, जो यहां इंफ्रास्ट्रक्चर और गांव का विकास कर रही है और लोगों टैक्स के पैसे को सही इस्तेमाल में लगा रही है।

Related Articles

Back to top button