बंगाली कॉलोनी में दीवार गिरी, 6 मकान ढहे: खंडवा में रघुनाथपुरम कॉलोनी की दीवार गिरने से मकानों से शौचालय, कीचन टूटे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- In Khandwa, Toilets, Kitchens Were Broken From The Houses Due To The Collapse Of The Wall Of Raghunathpuram Colony
खंडवाएक घंटा पहले
कालोनी की दीवार गिरने से नुकसान।
खंडवा में बंगाली कॉलोनी स्थित रघुनाथपुरम कॉलोनी की दीवार ढह गई। दीवार की अधिक ऊंचाई होने के कारण गिरने से 6 मकानों का पीछे का हिस्सा ढ़ह गया। किचन तो किसी का शौचालय नहीं रहा। रहवासियों ने संबंधित कॉलोनाइजर से बात की तो उन्हाेंने बाद में खर्चा देने की बात कहीं। लेकिन रहवासियों ने अपने आक्रोश का एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में कॉलोनी विकसित की जा रही थी, इससे पहले कॉलोनाइजर ने बाउंड्रीवाल के लिए दीवार खड़ी कर दी। सोमवार को तड़के यह ऊंची दीवार गिर गई। करीब 6 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि, परिवार के लोग आगे के कमरे में सो रहे थे। यदि उस समय कोई किचन या शौचालय में रहता तो जान पर बन आती है। दीवार का मलबा घरों में भराने के अलावा दो घरों के कीचन, तीन घरों के शौचालय टूट गए है।
Source link