अंधेरे में MP की राजधानी: 14 करोड़ रु. बकाया होने पर स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काटे; 4 दिन से अंधेरा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- 14 Crores Rs. Disconnect The Connections Of Street Lights In Case Of Arrears; Dark For 4 Days
भोपाल6 घंटे पहले
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कें पिछले 4 दिन से अंधेरे में है। नगर निगम पर 14 करोड़ रुपए बकाया होने पर बिजली कंपनी ने करीब 25% इलाकों की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट रखे हैं। निगम ने एक करोड़ रुपए जमा भी कराए हैं, लेकिन कंपनी अफसरों ने और राशि जमा कराने की डिमांड रख दी है। ऐसे में मंगलवार शाम तक कनेक्शन नहीं जोड़े जा सके हैं। इस कारण पुराने शहर के ज्यादा इलाकों में अंधेरा है, जबकि कई पॉश कॉलोनियां और मार्केट में भी अंधेरा पसरा हुआ है।
बिजली कंपनी के एक अफसर ने बताया कि निगम पर 14 करोड़ रुपए का ओवरड्यू हो चुका है। इस कारण 29 अक्टूबर को स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटना शुरू कर दिए। 31 अक्टूबर को निगम ने 1 करोड़ रुपए जमा कराए हैं, लेकिन वह बहुत कम है। हालांकि, महापौर मालती राय का कहना है कि 2 करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं। बिजली कंपनी के अधिकारी से कनेक्शन जोड़ने को कहा गया है।
इन इलाकों में असर
नॉर्थ और ईस्ट डिवीजन के दायरे में आने वाले पुराने शहर के ज्यादातर इलाकों में स्ट्रीट लाइटें बंद है। इस कारण वहां अंधेरा पसरा हुआ है। नए शहर के दायरे में आने वाले साउथ डिवीजन की स्ट्रीट लाइट के बिल के भी दो करोड़ रुपए बकाया है। शिवाजी नगर, सात नंबर स्टॉप, मानसरोवर, अरेरा कॉलोनी, दस नंबर स्टॉप, अरेरा हिल्स के अलावा साउथ टीटी नगर, छोला, ग्रीन पार्क, बैरसिया रोड, ई-4 एरिया, आनंद नगर की स्ट्रीट लाइट समेत कई वार्ड कार्यालयों में भी बिजली काटी गई है।

भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में चार दिन से स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चौथे दिन भी दिखा अंधेरा
बकाया राशि जमा नहीं करने और कई इलाकों में अंधेरा होने से दैनिक भास्कर ने कई इलाकों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मंगलवार शाम को जब भास्कर टीम कुछ इलाकों से गुजरी तो सड़कों पर अंधेरा छाया हुआ था। दो सरकारी विभागों में पैसों को लेकर मची खींचतान से जनता मुश्किल में नजर आईं। बताया जाता है कि पिछले दो महीने से निगम ने बिजली कंपनी को बिल की राशि जमा नहीं कराई। इस कारण कंपनी ने कनेक्शन काटने का फैसला लिया।
कई बार अंधेरे में रहा भोपाल
यह पहली बार नहीं है जब सड़कों पर अंधेरा हो, इससे पहले भी बिजली कंपनी स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट चुकी है। बिजली बिलों का भुगतान नहीं होने से कंपनी कनेक्शन काट देती है।
- फरवरी 2021 को शहर के 40 से ज्यादा इलाकों में स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए गए थे। चार-पांच दिन तक शहर की सड़कों पर अंधेरा ही रहा था।
- इससे एक महीने पहले जनवरी में भी स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटे गए थे।
- वर्ष 2020 में निगम के 10 जोन व 20 वार्ड कार्यालय, गोविंदपुरा बिजली शाखा समेत कई मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट बंद की गई थी।
- वर्ष 2019 में कंपनी ने स्ट्रीट लाइट से लेकर निगम के दफ्तरों तक के कनेक्शन काटे थे।
Source link