Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में फिर बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें बारिश को लेकर मौसम विभाग का क्या है पूर्वानुमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवंबर का महीना शुरु हो चुका है. गर्म कपड़ों का बाजार भी सज गया है और जिस तरह से नवंबर महीने की शुरुआत ठण्ड से हुई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठंड खूब पड़ने वाली है और पिछले कई सालों के रिकॉर्ड टूटने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. वहीँ अब छत्तीसगढ़ म एक बार फिर मौसम अपना मिजाज बदलने वाला है. 

बदलेगा देश का मौसम

 आज 3 नवंबर को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इस कारण 8-9 नबंवर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं कुछ दक्षिणी राज्यों में बारिश भी हो सकती है.

मौसम विभाग की मानें तो नवंबर के पहले हफ्ते में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पीछे हटने तापमान में भारी गिरावट आएगी. नवंबर में जैसे-जैसे महिना बीतेगा ठंड अपना रुख दिखाएगी. दक्षिणी राज्यों में बारिश के कारण प्रदेश के कुछ जगहों पर पानी गिर सकता है. हालांकि इसकी संभावना कम है. 

Related Articles

Back to top button