600 रुपए की पैंशन के लिए मांगे दो हजार: वृद्धावस्था पेंशन के लिए भटक रहा दिव्यांग, बाबू ने कहा हो हजार दो, तो दर्ज कर लें नाम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Morena
- Divyang Wandering For Old Age Pension In Morena, Babu Has Said Thousand Two, Then Enter The Name
मुरैना38 मिनट पहले
मुरैना में एक दिव्यांग युवक से वृद्धावस्था पेंशन के लिए दो हजार रुपए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। मुरारीलाल नामक दिव्यांग ने जब रिश्वत देने से मना कर दिया तो उसका नाम पेंशन के लिए दर्ज नहीं किया। मंगलवार को मुरारीला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और जनसुनवाई में अपनी बात बताई। बता दें, कि ग्राम बल्ला का पुरा, मुंद्रबजा, जौरा निवासी दिव्यांग मुरारीलाल की उम्र 69 वर्ष के लगभग है। अपना इलाज कराने के लिए उसे रुपए की जरूरत है। लिहाजा वह वृद्धावस्था पेंशन के लिए जौरा ब्लॉक ऑफिस में आवेदन दिया था लेकिन वहां उससे दो हजार रुपए रिश्वत के मांगे गए जिसे वह नहीं दे सका। लिहाजा उसकी पेंशन नहीं बनी। पेंशन न बनने पर वह कलेक्टर कार्यालय पहुंचा तथा संबंधित अधिकारी को पूरी बात बताई।

दिव्यांग मुरारीलाल
6 माह से भटक रहा मुरारीलाल
मुरारीलाल ने बताया कि वह पिछले 6 माह से पेंशन के लिए भटक रहा है। उसे अपना इलाज कराने के लिए पेंशन चाहिए लेकिन उसकी पेंशन नहीं बन पा रही है। उसने बताया कि एक माह की पेंशन 600 रुपए सरकार द्वारा दी जाती है।
Source link