बालाघाट की 11 माह बालिका का भोपाल में निधन: हिती चौकसे के लिवर ट्रांसप्लांट के लिए CM ने की थी मदद, आपरेशन नहीं हो पाया सफल

[ad_1]
बालाघाट5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बलाघाट के ग्राम भरवेली निवासी राखी संजय चौकसे की 11 माह पुत्री जिसका लिवर ट्रांसप्लांट के लिए बालाघाट कलेक्टर सहित अनेक लोगों ने मदद हेतु कोशिश की थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी 5 सितंबर को बालाघाट प्रवास पर बच्ची के लिए सरकार को और से पूरी मदद की बात कही।
सबके प्रयास से लिवर ट्रांसप्लांट के लिए भोपाल के एक हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ, लेकिन ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया। सोमवार देर शाम को 11 माह की नन्ही परी हिती चौकसे का निधन हो गया, सबकी उम्मीदें निराशा में बदल गई। मां-बाप का साथ छोड़कर दुनिया से चली गई, सबके प्रयास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बालाघाट के विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा ऑपरेशन का पूरा खर्च और बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के द्वारा अपनी 1 माह की सैलरी बच्ची के ऑपरेशन के लिए दी। पहला लिवर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सक्सेस नहीं हो पाया। सारे प्रयासों के बाद भी हिती को नहीं बचाया जा सका।

हिती के इलाज के लिए CM ने 10 लाख रुपए, सिवनी विधायक मुनमुन राय 10 लाख रुपए, बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग 05 लाख रुपए, आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कावरे 5 लाख रुपए एवं गौरव पारधी ने 5 लाख रुपए देने की सहमति दी थी। पढ़ें पूरी खबर
Source link