National

नवम्बर माह की 24 तारीख से शुरू होंगे विवाह मुहूर्त

लखनऊ,12 नवम्बर । देवोत्थानी एकादशी के बाद अब विवाह का समय आ गया है। अब सड़कों पर बारातें दिखाई पड़ेगी। पहली लग्न 24 नवम्बर की हैं। नवम्बर और दिसम्बर में तो लग्नें कम हैं, लेकिन जनवरी से लेकर मार्च तक भरपूर शुभ लग्ने हैं। विवाह का अच्छा अवसर भी है। भारतीय ज्योतिष अनुसंधान संस्थान के निदेशक आचार्य विनोद मिश्रा ने बुधवार को यह बताया कि अभी शुक्र अस्त चल रहा है। 20 नवम्बर को उदय होगा। उसके बाद 24 नवम्बर को पहली लग्न है। इसके अलावा इसी महीने की 25, 26, 27 व 28 तारीखों में भी लग्नें हैं।

साल के आखिरी माह दिसम्बर में एक, दो, तीन, चार, सात व आठ तारीखाें में शुभ लग्ने हैं। इसके बाद एक महीने के लिए खरमास लग जाएगा। पं. विनोद मिश्रा ने बताया कि इसके बाद अगले साल जनवरी में मकर संक्रांति के बाद से मार्च तक भरपूर लग्ने हैं। जनवरी में 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 26, 27, 30 व 31 तारीखों में शुभ लग्ने हैं। फरवरी में एक, छह, सात, आठ, नौ व 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 22, 23, 24, 27 व 28 है। इसके बाद मार्च में एक, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 10, 11, 12, 13, 14 की तारीखों में शुभ विवाह लग्ने हैं।

Related Articles

Back to top button