दशहरा तक बदला रहेगा ट्रैफिक रूट: यातायात पुलिस ने जारी किया डायवर्शन रूट चार्ट व पार्किंग स्पॉट, घर से दो पहिया वाहन से निकलना होगा बेहतर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • Traffic Police Issued Diversion Route Chart And Parking Spot, It Is Better To Leave The House By Two Wheeler

बालाघाटएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • तैयारी: आज से दशहरा तक बदला रहेगा ट्रैफिक यातायात पुलिस ने जारी किया डायवर्शन रूट चार्ट व पार्किंग स्पॉट, घर से दो पहिया वाहन से निकलना होगा बेहतरदशहरा आज ट्रैफिक रूट में बदलाव

नवरात्र में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और मार्गों में यातायात के भारी दबाव से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक रूट का विशेष चार्ट तैयार किया है। जो पंचमी से दशहरा तक लागू रहेगा। सीएसपी अंजुल अंयक मिश्रा के नेतृत्व में बने ट्रैफिक प्लान के तहत कालीपुतली चौक से सुभाष चौक के बीच दोपहर 2 से रात 10 बजे तक चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस ने दो व चार पहिया वाहनों की भीड़ और रास्ता जाम न हो इसलिए रूट डायवर्शन भी तैयार किया है। साथ ही पार्किंग के भी नए स्पॉट तय किए हैं। सीएसपी मिश्रा ने बताया कि ट्रैफिक प्लान और डायवर्शन पब्लिक की सहूलियत के लिए बनाया गया है। त्योहार पर शहर में जाम की स्थिति न बने इसलिए लोगों से प्रतिबंधित समय का ध्यान रखने और डायवर्ट रूट से वाहन ले जाने की अपील की गई है।

ट्रैफिक प्लान के प्रमुख बिंदू

  • कालीपुतली चौक के पास सोसाइटी वाले मार्ग से नॉवेल्टी हाऊस तक, जयहिंद टॉकीज के पीछे वाले मार्ग से, नवेगांव स्कूल के सामने वाली रोड से गाखुरी पॉलिटेक्निक रोड पर डायवर्शन रहेगा।
  • बालाघाट सिटी से बाहर जाने वाले भारी वाहनों को एलआईसी के सामने से दुर्गावती चौक होकर गुजरना होगा।
  • छोटे फोरव्हीलर वाहन जागपुर घाट से डेंजर रोड होकर वारासिवनी, लालबर्रा और छोटे वाहन नवेगांव जा सकते हैं।

कालीपुतली चौक पर ये पार्किंग स्पॉट

  1. नगर पालिका के सामने
  2. अहिंसा द्वार के पास
  3. गार्डन के पास
  4. सहकारी बैंक परिसर मैदान
  5. जयहिंद टॉकीज मैदान

दहशरा पर यहां रहेगी पार्किंग

  1. उत्कृष्ट विद्यालय परिसर
  2. नगर पालिका विद्यालय परिसर

शहर के बाहर नो एंट्री पॉइंट

  1. बैहर रोड, संविधान चौके के आगे
  2. वारासिवनी रोड
  3. लालबर्रा रोड
  4. नवेगांव गायखुरी रोड तिराहा

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button