Chhattisgarh
छत्तीसगढ़: EOW ने अनवर ढेबर और अरविंद सिंह के साथ एपी त्रिपाठी को कोर्ट में किया पेश, मांगी रिमांड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू ने आरोपी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और एपी त्रिपाठी को कोर्ट लेकर पहुंची है. अरुणपति त्रिपाठी को न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी गई.
बता दें कि बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह का रिमांड खत्म होने के बाद आज ईओडब्लू ने अदालत में पेश किया है. अरविंद सिंह ने जमानत याचिका लगाई है, जिस पर विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी.

वहीं शराब घोटाले में आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार करने के बाद रायपुर लाने के बाद आज ईओडब्ल्यू विशेष कोर्ट में पेशकर रिमांड मांगी है.
Follow Us