National

जयसिंह अग्रवाल पहुचे गुजरात सोनल बेन पटेल का कर रहें धुवा धार प्रचार

गुजरात, 01 दिसम्बर । गुजरात का चुनावी महासंग्राम जिसके प्रथम चरण का मतदान आज हो रहा है वही दूसरे चरण के लिए प्रचार प्रसार तेज हो गया है कोरबा के जयसिंह अग्रवाल कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं ऑब्जर्वर गांधीनगर लोक सभा ने भी अपने प्रभार के सातों विधानसभा में वह आधार प्रचार कांग्रेश प्रत्याशियों के साथ कर रहे हैं

इसी चरण में आज उन्होंने नारायणपुरा विधानसभा की प्रत्याशी सोनल बेन पटेल के लिए नारायणपुर विधानसभा में आने वाले सोला रोड स्टेडियम वार्ड नारायणपुरा नवा वाडज में डोर टू डोर प्रचार के साथ भव्य रैली में भी शिरकत की इसमें सभी वार्ड प्रमुख व कार्यकर्ता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही कोरबा के कांग्रेसी कार्यकर्ता विकास सिंह विजय यादव डॉली सिंह अरविंद सिंह विजय जयसवाल अजय पटेल आदि भी शामिल हुए

Related Articles

Back to top button