Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट को मिले दो नए जज, इन दो बड़े नामों को मिली जिम्मेदारी
बिलासपुर ,25नवंबर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को अब दो स्थायी जज मिल चुके है। जस्टिस N.K. व्यास और जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी को परमानेंट( permanent) जज नियुक्त कर दिया गया है।बता ददे दोनों जज अब तक है कोर्ट में एडिशनल जस्टिस के रूप सेवा दे रहे थे। सुप्रीम कोर्ट( supreme ( के कॉलेजियम ने दोनों जजों को परमानेंट करने के आदेश पर मुहर लगाई है।
हाईकोर्ट में वर्तमान में 14 जज ही कार्यरत
हाईकोर्ट में जजों के 22 पद मंजूर हैं। दो नए जजों की नियुक्ति के साथ वर्तमान में 14 जज ही कार्यरत हैं, जबकि 8 पद अभी भी खाली हैं।
Follow Us