Chhattisgarh

BREAKING NEWS : तिलक लगवाया, मिठाई खाई, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज CBI के सामने पेशी, धारा 144 लागू

शराब नीति घोटाले में CBI आज दिल्ली ( delhi)के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया से सुबह 11 बजे पूछताछ करेगी। सिसोदिया ने पूछताछ से पहले ट्वीट ( tweet)कर अपनी गिरफ्तारी( arrest) की आशंका जाहिर की है।कहा, “फर्जी केस बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी है। मुझे गुजरात ( gujarat)में चुनाव प्रचार के लिए जाना था। ये लोग गुजरात में बुरी तरह हार रहे हैं। इनका मकसद मुझे गुजरात जाने से रोकना है। मैंने गुजरात के लोगों से कहा था कि वहां भी हम बच्चों के लिए दिल्ली( delhi) जैसे शानदार स्कूल बनाएंगे। ये लोग नहीं चाहते कि अच्छे स्कूल बनें। गुजरात के लोग पढ़ें और तरक्की करें। मेरे खिलाफ फर्जी केस बनाया गया है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं निकला।

सिसोदया CBI दफ्तर जाने से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के दफ्तर( office) और राजघाट जाएंगे। घर से निकलते वक्त उन्होंने पत्नी से तिलक लगवाया और मां से आशीर्वाद लिया। हंगामे की आशंका देखते हुए सिसोदिया के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उनके घर के आस पास धारा 144 भी लागू है।

Related Articles

Back to top button