छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट : फाइनल मैच में बिलासपुर ने सरगुजा को 5 विकेट से हराया

रायपुर ,22 अप्रैल । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर प्लेट ग्रुप इण्टर डिस्ट्रिक्ट टुर्नामेन्ट-2023 दिनांक-01 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ हुआ। जिसमें सीनियर प्लेट ग्रुप इण्टर डिस्ट्रिक्ट टुर्नामेन्ट का फाइनल मैच दिनांक 19 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023 तक षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में बिलासपुर विरूद्ध सरगुजा की टीम के मध्य खेला जा रहा है। जिसमें बिलासपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फीलि्ंडग करने का निर्णय लिया।
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक। बिलासपुर की टीम ने दूसरी पारी में 105 रन 5 विकेट 33.0 ओवर से आगे खेलते हुए 168 रन 5 विकेट 46.5 ओवर में बनाए। जिसमें बिलासपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-नाम-अभिशेक सहुरा (नॉट ऑउट) 55 रन, 108 बॉल, 6 चौका, 0 छक्का, नाम-इम्तियाज खांन (नॉट ऑउट) 80 रन, 98 बॉल, 16 चौका, 0 छक्का, पर बनाए।
सरगुजा की टीम की तरफ से दूसरी पारी में बालिंग करते हुए-नाम-महेन्द्र प्रकाष नाई 11.0 ओवर, 47 रन, 2 विकेट, नाम-सौम्य केषरी 13.0 ओवर, 26 रन, 2 विकेट, नाम-मिरिग्नक साहू 12.5 ओवर, 40 रन, 1 विकेट, लिए।
मैच का विवरण –
सरगुजा पहली पारी 129 रन 10 विकेट 54.1 ओवर। दूसरी पारी 229 रन 10 विकेट 82.0 ओवर।
बिलासपुर
पहली पारी 194 रन 10 विकेट 70.2 ओवर। दूसरी पारी 168 रन 5 विकेट 46.5 ओवर।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रीक्ट प्लेट गु्रप टुर्नामेन्ट वर्श 2023 प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 22 अप्रैल तक हुआ। जिसमें पुरस्कार वितरण समारोह में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सह-सचिव-जी.एस.मूर्ति, तरूणेष सिंह परिहार, सदस्य सी.एस.सी.एस. मैच आब्जवर-अजय तिवारी, सलेक्टर-मोहन दास, साई कुमार, राजेय सिंह पारिहार, एच.पी.सिंह, मैच अम्पायर-नीतिन कटवार, जिगर बावरिया, स्कोरर-योगेष वर्मा एवं समस्त ग्राउण्ड स्टाफ उपस्थित रहे।
विजेता टीम को सह-सचिव-जी.एस. मूर्ति ने विजेता ट्रॉफी प्रदान की-बिलासपुर की टीम के सभी खिलाड़ी व कोच षाविर अली ने ट्रॉफी ली।
उपविजेता टीम को सह-सचिव-जी.एस. मूर्ति ने उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की-सरगुजा टीम के सभी सभी खिलाड़ी व कप्तान आषुतोश सिंह ने ट्रॉफी ली।