दतिया में करंट लगने से हादसा: गर्भवती महिला और चार साल की मासूम बच्ची की मौत

[ad_1]

दतियाएक घंटा पहले

थरेट गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां खाना बना रही एक गर्भवती महिला और उसकी 4 साल की मासूम बेटी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना का पता तब चला जब महिला का पति खाना खाने घर पहुंचा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थरेट पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर मृतक महिला के भाई ने आरोप लगाते हुए बहन को मार देने की बात कही है।

थरेट गांव निवासी कृष्णा प्रजापति की चार माह की गर्भवती 25 वर्षिय पत्नी सरोज हीटर पर खाना बना रही थी और चार साल की मासूम बेटी मुनमुन पास में ही खेल रही थी। इसी दौरन दोनों करंट के सम्पर्क आ जाने से बुरी तरह झुलस गए और मौत हो गई। घटना के बक्त महिला का पति कृष्णा मजदूरी करने के लिए खाद गौतम पर गया हुआ था। जब वह शाम को लौटकर घर आया तो देखा कि दोनों माँ बेटी मृत पड़ी हुई है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए,इंदरगढ़ अस्पताल रखवाया है।

हादसा नहीं साजिश

भिण्ड के गांव रत्नपुरा निवासी मृतका के भाई दीनानाथ ने बताया कि बहन सरोज की शादी करीब 6 साल पूर्व कृष्णा के साथ हुई थी। तभी से ससुराल पक्ष के लोग बहन को परेशान कर ते थे। साथ भाई ने आरोप लगाया है कि बहन और भांजी की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि उसको मारा गया है।

मायके पक्ष से नही मिला कोई आवेदन

मामले की जांच कर रहे थरेट थरेट थाने में पदस्त एएसआई प्रेम सिंह ने बताया कि, जय शंकर प्रजापति की सूचना पर मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वही अभी तक किसी भी प्रकार का कोई आवेदन मायके पक्ष की ओर से प्राप्त नहीं हुआ है।

एक बच्ची गई थी खेलने

मृतिका के पति कृष्णा प्रजापति ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है वह घटना के वक्त वह खाद के गोदाम में मजदूरी करने के लिए गया था। कृष्णा की शादी करीब 6 वर्ष पूर्व सर्वोच्च के साथ हुई थी जिससे उसकी दो बच्ची है और पत्नी गर्भवती थी। जब मैं खाना खाने के लिए घर पहुंचा तो उसने देखा कि मां और बच्चे मृत पड़ी हुई है और बड़ी बेटी बाहर खेलने के लिए गई हुई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button