देर रात महिला पर ग्रामीण ने धारदार हथियार से हमला किया, मौके पर मौत…

छपरा ,07 फरवरी I छपरा में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. जिसकी बानगी रविवार देर रात देखने को मिली। जब एक महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना मशरक थाना क्षेत्र के धवरी मदारपुर गांव में रविवार देर रात हुई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया। हत्या की गई महिला की पहचान मशरख थाना क्षेत्र के धवारी मदारपुर निवासी लालचुनी देवी (45 वर्ष) के पति जवाहिर प्रसाद के रूप में हुई है.

हमले के बाद परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है. मृतका अपने बच्चों के साथ घर में रह रही थी। जबकि पति छपरा में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है।

मृतक की पुत्री ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की देर रात सभी लोग अपने घर में सो रहे थे. अचानक चिल्लाने की आवाज आई। सभी दौड़कर बाहर निकले तो मां खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। और छोटे लाल मांझी हाथ में घरेलू हथियार लेकर भाग रहे हैं। जिसके बाद नारेबाजी पर भीड़ जमा हो गई। मशरक को आनन फानन में इलाज के लिए लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महिला की हत्या के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। देर रात देसी हथियारों से हमला किए जाने को लेकर लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं। घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि धवरी मदारपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस हर तरह के बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button