Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

सरगुजा, 10 जनवरी I अंबिकापुर के गांधीनगर इलाके में आज सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बबलू मंडल के रूप में हुई है, जो सुभाष नगर का निवासी बताया जा रहा है. लाश मिलने की खबर मिलते ही परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. शव की हालत को देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
बता दें, घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों का फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मृतक कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ आते हुए नजर आ रहा है. पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हुई है.
Follow Us




