Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल ने डॉक्टर रमन सिंह के माध्यम से हजारों मजदूर परिवारों को छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल ने ढाई करोड़ से ऊपर की धनराशि का छात्रवृत्ति योजना, साइकिल सहायता योजना व खेलकूद प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश के संगठित क्षेत्र में काम करने वाले हजारों मजदूरों को प्रदान किया दोपहर विधानसभा अध्यक्ष हाउस में मंडल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की उपस्थिति में वितरण कार्य हुआ।


कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल के अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा ने छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल की श्रमिक कल्याण के हितों के लिए प्रदेश भर में चलाई जा रही 14 कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मजदूरों को हर परिस्थिति में मदद करने के लिए तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए श्रम कल्याण मंडल, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है।


विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने इस अवसर पर प्रदेश के 6000 से ज्यादा मजदूर परिवार को छात्रवृत्ति योजना, साइकिल सहायता योजना खेलकूद प्रोत्साहन योजना के तहत करोड़ रुपए की सौगात देते हुए कहा कि श्रम कल्याण मंडल व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को अमली जामा पहने का कार्य उनके ही मुख्यमंत्रीत्व काल में प्रारंभ हुआ और खूब आगे बढ़ा, अब तक इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के लाखों मजदूरों को मिल चुका है आने वाले समय में इसका और विस्तार होगा उन्होंने मंडल द्वारा संचालित सस्ते दर में भोजन उपलब्ध कराने की योजना का स्वागत करते हुए कहा कि कल्याण मंडल जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजना बनाकर मजदूर क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य किया है बावजूद इसके मजदूर क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं का कार्य करने की व्यापक प्रासंगिकता अभी भी है।


कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल के अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा एवं मंडल के कल्याण आयुक्त अजितेश पांडे, मोहन एंटी, रामकृष्ण धीवर, रवि शंकर सिंह, राधेश्याम गुप्ता, कमल बॉस वह विभिन्न उद्योगों से आए मजदूरों ने भी आत्मीय स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button