Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ विधानसभा : मनोज मंडावी व दीपक पटेल को दी गई श्रद्धांजलि, दिवंगतों के सम्मान में सदन स्थगित

रायपुर,1 दिसंबर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र गुरुवार से शुरू हो गया है। दो दिवसीय इस विशेष सत्र में आरक्षण विधेयकों को पारित किया जाएगा। सत्र के पहले दिन शुरुआत में ही विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज मंडावी व दीपक पटेल को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्माओं की शांति की कामना की गई एवं दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा का सत्र शुरू होते ही अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भानुप्रतापपुर के विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी और मनेंद्रगढ़ से विधायक रहे दीपक पटेल के निधन का उल्लेख किया। मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि उनके निधन से प्रदेश ने आदिवासी समाज के हक की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज को खो दिया है। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है। दीपक पटेल के योगदान को भी उन्होंने नमन किया।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, डॉ. शिव डहरिया, डॉ. विनय जयसवाल, डॉ. रमन सिंह, अजय चंद्राकर, केशव चंद्रा, शैलेश पाण्डेय व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। सदन में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसके तुरंत बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सदन की कार्यवाही को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

विशेष सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण) संशोधन विधेयक 2022 को पेश करेंगे। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्था (प्रवेश में आरक्षण) संशोधन विधेयक को भी पेश किया जाना है। दिन भर की चर्चा के बाद इन विधेयकों को पारित कराने की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button