Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई बिल्डिंग तैयार, 1 नवंबर को होगा उद्घाटन

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई बिल्डिंग नवा रायपुर में तैयार हो गई है। आने वाला शीतकालीन सत्र नई बिल्डिंग में ही आयोजित होगा। इसकी तैयारी पूरी की जा रही है। विधानसभा की नई बिल्डिंग का उद्घाटन 1 नवंबर को किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी सूत्रों की माने तो राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उद्घाटन करवाया जा सकता है। 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 25 साल पूरे हो जाएंगे। इसे ध्यान में रखकर खास तैयारी की जा रही है।
नई बिल्डिंग में सिविल कंस्ट्रक्शन का काम लगभग खत्म हो चुका है। अब इंटीरियर का काम चल रहा है, जो जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। मुख्य सभागार का काम अब पूरी प्राथमिकता से हो रहा है।
Follow Us