सूर्यग्रहण के बाद सराफा बाजार में लगी सब्जी मंडी: नीमच में बिना मोल-भाव के बिकी सब्जियां, 150 साल पुरानी परंपरा का निर्वहन; गोवर्धन पूजा हुई

[ad_1]

नीमचएक घंटा पहले

सूर्य ग्रहण के चलते दिवाली के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को शहर के सर्राफा बाजार में लगने वाली सब्जी मंडी दिवाली के तीसरे दिन 26 अक्टूबर को लगी और इसी दिन गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का आयोजन भी हुआ। इस बार ग्रहण का असर शाम तक बना रहने के कारण मंदिरों में होने वाले अन्नकूट के आयोजन दिवाली के दूसरे दिन नहीं होते हुए दिवाली के तीसरे दिन आयोजित किए गए।

सूर्यग्रहण को लेकर फुटकर सब्जी व्यापारियों ने भी यह निर्णय लेते हुए परंपरा में परिवर्तन करते हुए दिवाली के दूसरे दिन लगने वाली सब्जी मंडी को दिवाली के तीसरे दिन लगाई गई। शहर में तिलक मार्ग घंटाघर स्थित मुख्य सराफा बाजार में 150 वर्षों से सब्जी मंडी लगने की परंपरा का निर्वहन लगातार हो रहा है। इसके निर्वहन के खातिर सर्राफा व अन्य व्यापारी संघ बाजार लगने के लिए तैयार रहते हैं और उन्हें सहयोग प्रदान करते हैं कोरोना काल में भी यह मंडी चालू थी क्योंकि उस वक्त संक्रमण का असर कम रहा था।

सालों पुरानी परंपरा इस बार कुछ परिवर्तन के साथ निर्वाहन हुई, जिसमें सब्जी मंडी दिवाली के दूसरे दिन नहीं लगते हुए दिवाली के तीसरे दिन लगाई गई। जहां नागरिकों ने अन्नकूट के लिए सब्जी की खरीदारी भी की।

सराफा व्यवसायी नंदकिशोर सरार्फ ने बताया कि घंटाघर सराफा बाजार क्षेत्र में वर्षों से पड़वा के दिन सब्जी मंडी लगती है। सभी व्यापारी इसे शुभ दिन मानकर सहयोग करते हैं। इसी वजह से सराफा कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद रख सड़क पर व ओटले पर सब्जी व्यवसायियों को जगह देते हैं।

सब्जी व्यवसायी राजू माली ने बताया कि वह यहां कई वर्षों से इस दिन सब्जी का व्यवसाय करते हैं। उनके पिता भी यहीं पर पड़वा के दिन सब्जी का व्यापार करते आए हैं।

गोवर्धन देव की पूजा कर मनाया पर्व

जिलेभर में नागरिकों ने गोवर्धन पर्व उत्साह के साथ मनाया। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महिला-पुरूषों व बच्चों ने गोबर से भगवान गोवर्धन की आकृति बनाई। शुभ मुहूर्त में भगवान गोवर्धन की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बैलों को भी आकर्षक रूप से सजाया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button