Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 24 लाख की ठगी, खेल का मास्टर माइंड नागपुर से गिरफ्तार

बालोद। रेलवे में टीसी की नौकरी लगाने के नाम पर 24 लाख की धोखाधड़ी करने वाला मॉस्टर माइंड अंकुश मिश्रा को गुरूर पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरूर थाने में दो लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनसे रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपियों ने 12-12 लाख रुपयों की ठगी की.

प्रार्थियों ने रिपोर्ट कर बताया कि उनसे दल्लीराजहरा निवासी आरोपी डुलेश कुमार साहू और उसके दोस्तों ने मिलकर 24 लाख रुपये की रकम रेलवे में टीसी की नौकरी लगाने के नाम पर ली. लेकिन नौकरी नहीं लगाई. इसके बाद वे थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. मामले में एक माह पूर्व गुरूर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तो वहीं पूरे खेल का मॉस्टर माइंड अंकुश मिश्रा को नागपुर से गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button