Chhattisgarh
CM SAI DELHI VISIT: आज पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करेंगे CM विष्णुदेव साय,कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

रायपुर । CM विष्णुदेव साय बीते दिन दिल्ली के लिए रवाना हुए । रवाना होने से पहले सीएम ने कहा था, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा गया था। दोनों नेताओं की ओर से मुलाकात का समय मिला है। मंत्रिमंडल के विस्तार के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी इंतजार करिए।
आज पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे दोनों राष्ट्रीय नेताओं से कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।राज्य कैबिनेट में मंत्री के 2 पद खाली हैं। एक पद पहले से खाली रखा गया था, जबकि दूसरा पद वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे की वजह से खाली हुआ है। ऐसे में राज्य कैबिनेट में 2 नए मंत्रियों की एंट्री होनी है।
Follow Us