Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: युवा व्यवसायी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘ऐसे दलदल में फंसा हूं, निकलना मुश्किल’

भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर से एक आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवा व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम चिराग शर्मा उम्र 30 वर्ष है वह विवाहित था. मृतक सुबह अपनी दुकान खोलकर ग्राहक के यहां समान छोड़ने गया था. उसके बाद से यह वापस दुकान नहीं आया. कुछ देर बाद बड़े भाई ने फोन लगाकर जल्दी दुकान आने कहने के लिए मोबाइल पर काल किया परंतु फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद चिराग शर्मा की तलाश शुरू की गई. इस दौरान लगभग 11 बजे मृतक की स्कूटी नगर से 3 किमी दूर देव दरहा के पास मिली और पास में ही मृतक का लटकता हुआ शव देखा गया. वहीं मृतक की जेब से एक पत्र भी मिला है. जिसमें लिखा है मैं ऐसी दलदल में फंस गया हूं, जहां से वापस आना मुश्किल है. फिलहाल, भानुप्रतापपुर पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button