बुरहानपुर में जीएसटी सर्वे, हड़कंप मचा: उज्जैन से 9 अफसरों की टीम ने 2 स्थानों पर शुरू किया सर्वे; जांच के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- A Team Of 9 Officers From Ujjain Started Survey At 2 Places; Situation Will Be Clear After Investigation
बुरहानपुर34 मिनट पहले
उज्जैन से आई जीएसटी की टीम ने शहर में 2 स्थानों पर एक साथ जीएसटी सर्वे शुरू किया है। अंकिता टॉकिज स्थित दीप स्टील्स और गोटिया पीर बाबा रोड स्थित सुपर स्टील में जीएसटी सर्वे की कार्रवाई शुरू की। सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे टीम एक साथ दोनों स्थानों पर पहुंची, सर्वे जारी है।
एक टीम अंकिता टॉकिज रोड स्थित दीप स्टील्स पर पहुंची। जबकि दूसरी टीम सुपर स्टील्स पर पहुंची। दोपहर करीब 1.30 बजे यहां अचानक उज्जैन से जीएसटी की टीम पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दीप स्टील्स के लोहे के गेट पर ताले लगवा दिए गए और अफसर, कर्मचारी जांच में जुट गए।
रिकार्ड जांच में लगी है टीम
दोपहर करीब 1.30 बजे से ढाई बजे तक भी सर्वे जारी था। बताया जा रहा है कि सर्वे में अभी और समय लग सकता है। मौके पर पहुंचे अफसरों ने दुकान के बाहर पड़े सरिये से लेकर अंदर मौजूद सारा रिकार्ड जांचने के लिए टीम को लगा रखा है।
जांच के बाद स्थिति होगी स्पष्ट
जीएसटी विभाग के शिरीष नैनवानी ने बताया जीएसटी की जांच डिप्टी कमिश्नर जीएसटी निखिल गांधी के नेतृत्व में की जा रही है। डॉक्यूटमेंट, रिकार्ड देख रहे हैं। कुछ रिकार्ड मिसमैच है उसे जांच जा रहा है। जांच के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। 9 लोगों का दल है जिनके द्वारा दो स्थानों पर सर्वे किया जा रहा है।


Source link