छत्तीसगढ़ में 5 अक्टूबर अक्टूबर को आयोजित राष्ट्रीय मछुआरा जागरूकता सम्मेलन की गूंज दिगर राज्यों तक

कार्यक्रम की खबर सुन पहुंचे मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दर्जा सीताराम बाथम
रायपुर, 11अगस्त 2025/ छत्तीसगढ़ में मछुआरों की आबादी तीसरे क्रम में होने के बावजूद राजनीतिक भागीदारी नहीं मिलने के कारण छत्तीसगढ़ मछुआ समाज द्वारा 5 अक्टूबर 2025 को इंडोर स्टेडियम रायपुर में राष्ट्रीय जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

राष्ट्रीय मछुआरा संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गायग्वाल के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है। विगत दोनों राष्ट्रीय मछुआरा संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गायग्वाल अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ दिल्ली में मछुआ समाज के सांसद एवं मंत्रियों को कार्यक्रम में आने आमंत्रित किये।

कार्यक्रम की खबर सुन दिगर राज्यों के मछुआ समाज के जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आतुर है। खबर सुनकर मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय सीताराम बाथम जी भी कल छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंचे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में उन्होंने भी राष्ट्रीय मछुआरा सम्मेलन को समर्थन करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपनी सहमति दी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती गायत्री गायग्वाल, श्री रामकृष्ण धीवर जी पूर्व अध्यक्ष मत्स्य महासंघ, मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष डॉ. लखन लाल धीवर, विजय कुमार लांजे, श्रीमती तारामती धीवर, श्रीमती हेमा धीवर, श्रीमती हामिन धीवर,शिव भोई, मनोज भोई, अशोक धीवर, ओमप्रकाश धीवर, लोकनाथ धीवर, बुधराम धीवर, आनंद भोई, महेश भोई, पोषण भोई,दीपक धीवर, किशोर सपहा, मनहरण धीवर, परमेश्वर भोई, संतोष धीवर, दानेश्वर भोई, हरिश्चंद्र कन्नौजे सहित प्रतिनिधिमंडल उपस्थित थे।

