छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक दिन बताया

रायपुर,16 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक दिन बताया और कहा, आज छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। कल राज्य में 27 ने हथियार डाल दिए थे। महाराष्ट्र में कल 61 नक्सली मुख्यधारा में लौट आए। पिछले दो दिनों में कुल मिलाकर 258 युद्ध-प्रशिक्षित वामपंथी उग्रवादियों ने हिंसा का त्याग किया है। मैं भारत के संविधान में विश्वास रखते हुए हिंसा का त्याग करने के उनके निर्णय की सराहना करता हूँ।

यह इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री@NarendraModiके नेतृत्व वाली सरकार के इस समस्या को समाप्त करने के अथक प्रयासों के कारण नक्सलवाद अब अपनी अंतिम साँसें ले रहा है। हमारी नीति स्पष्ट है: जो लोग आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, उनका स्वागत है, और जो लोग बंदूक चलाना जारी रखेंगे, उन्हें हमारी सेना के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा। मैं उन लोगों से फिर से अपील करता हूँ जो अभी भी नक्सलवाद की राह पर हैं कि वे अपने हथियार डाल दें और मुख्यधारा में शामिल हो जाएँ। हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।