केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हुआ कोरोना: BJP कोर कमेटी की बैठक छोड़कर चले गए थे, टेस्ट कराने पर निकले कोविड पॉजिटिव

[ad_1]

ग्वालियर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • बैठक छोड़ने शुरू हो गई थीं कई अटकलें

ग्वालियर सिंधिया राजघराने के मुखिया व केन्द्र सरकार में नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। मंगलवार दोपहर वह BJP कोर कमेटी की बैठक छोड़कर दिल्ली निकल गए थे। वहां उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर कोविड टेस्ट कराया जिसमें शाम को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद खुद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्वीट कर अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी अपने चाहने वालों के लिए शेयर की है। डॉक्टर ने उनको होम क्वारेंटीन किया है, जबकि उनके बीच बैठक से उठकर चले जाने पर कई तरह की अटकलें लगने लगी थीं।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार दोपहर BJP की कोर कमेटी की बैठक चल रही थी। जिसमें प्रदेश के साथ ही प्रदेश से जुड़े केन्द्र सरकार के भी नेता शामिल थे। कोर ग्रुप की बैठक में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन बीच बैठक में केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उठ कर चले आए। उनके इस तरह बाहर आने पर कई तरह की अटकलें लगीं। किसी ने कहा कि वह अंदर भाजपा जिलाध्यक्ष ग्वालियर अभय चौधरी के पहुंचने पर उठाकर बाहर आए थे। वह जिलाध्यक्ष अभय चौधरी को बनाए जाने पर पहले भी आपत्ति दर्ज करा चुके हैं। पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का कहना था कि उनका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह बैठक से बाहर निकले हैं।
डॉक्टर की सलाह पर कराया टेस्ट, निकले कोरोना पॉजिटिव
बैठक छोड़ने के बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सीधे दिल्ली पहुंचे और यहां डॉक्टर को चेक कराया। उनके फैमिली डॉक्टर ने उन्हें कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी, क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को वायरल फीवर था और वह काफी थकावट महसूस कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया तो शाम को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मतलब उनको कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद वह घर पर ही आराम कर रहे हैं। सिंधिया ने ट्वीट कर अपने समर्थकों को खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की बात लिखी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button