Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में भी अब स्कूल बंद! इस जिले में आज सभी विद्यालयों में घोषित की गई छुट्टी, DEO ने जारी किया आदेश

बलरामपुर,6जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर और बढ़ती ठंड के असर को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन बड़ा कदम उठाया है। बलरामपुर जिले में अब स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। जिले में मंगलवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कलेक्टर के मिले निर्देश के बाद इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश में शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि बढ़ती ठंड को देखते जिले में 12वीं तक के सभी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। यह आदेश केवल सरकारी स्कूलों तक सीमित नहीं है, बल्कि सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक एवं निजी स्कूलों पर भी समान रूप से लागू होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी श्रेणी के स्कूल इस आदेश से बाहर नहीं होंगे। हालांकि इस दौरान 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं चलती रहेंगी। शिक्षक और कर्मचारी स्कूल आएंगे।

देखें आदेश

Related Articles

Back to top button