छत्तीसगढ़ में भी अब विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे होने जा रहा..मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी देशभर में SIR की तारीखों की घोषणा करेंगे

रायपुर,27 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ में भी अब बिहार की तर्ज पर विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे होने जा रहा है। निर्वाचन आयोग आज यानी सोमवार शाम 4.15 बजे इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी देशभर में SIR की तारीखों की घोषणा करेंगे। माना जा रहा है कि आयोग अगले हफ्ते से देशभर में SIR की शुरुआत कर सकता है।
आपको बता दे, कि प्रदेश में SIR सर्वे के तहत राज्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश के कलेक्टरों ने टॉप-टेबल एक्सरसाइज (पुरानी और वर्तमान लिस्ट का मिलान) प्रक्रिया पूर्व में करवाई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त का निर्देश मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त इसमें आगे की प्रक्रिया करेंगे। सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में 10 से 15 राज्यों में यह सर्वे होगा। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ में भी इस सर्वे को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन राज्यों में इस समय स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं, वहां SIR फिलहाल नहीं कराया जाएगा। इसका कारण यह है कि निचले स्तर के कर्मचारी इन चुनावों में व्यस्त हैं और सर्वे के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। ऐसे राज्यों में स्थानीय निकाय चुनाव खत्म होने के बाद SIR कराया जाएगा।




