महासमुंद पुलिस की कार्यवाही, 31 पौवा शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद, 14 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए दिनाँक 11/09/2022 को मुखबिर सूचना पर चिरको पड़ाव रोड किनारे ग्राम चिरको निवासी टोकेश्वर उर्फ टोके पटेल पिता रघुनंदन पटेल उम्र 34 साल निवासी चिरको, थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 18 पौवा अंग्रेजी गोआ व्हिस्की एवं 13 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 31 पौवा शराब जुमला 5580 ML कीमती 3200 रुपये को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 234/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड माननीय न्यायालय पेश किया गया है।




