Chhattisgarh

रास्ता रोककर लूट करने के दो फरार आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा – रात्रि में रास्ता रोककर लूट करने के दो फरार आरोपियों मुखबिर की सूचना पर अकलतरा थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। प्रकरण के पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया कि विगत माह 24 जनवरी को रात्रि लगभग आठ बजे घटनास्थल थाना अकलतरा क्षेत्रांतर्गत तरौद आम रोड के पास आरोपीगण प्रार्थी नारद कुमार कश्यप निवासी किरारी थाना अकलतरा का मोटर सायकल एचएफ डिलक्स तथा एक मोबाईल जुमला कीमती 60,000 रूपये को लूटकर भाग गये थे। जिसकी सूचना पर रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 32/2025 धारा 309(4) , 3(5) , 310(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण की विवेचना दौरान हाईवे रोड एवं आसपास के ग्रामों में लगे सीसीटीवी फूटेज व तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी अमन कुमार साहू , सूरज कुमार घृतलहरे , राम लोचन पटेल , प्रकाश उर्फ भोला द्वारा घटना घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय भेजा जा चुका है। लूट प्रकरण की फरार आरोपियों की पातासाजी को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में फरार आरोपी लाकेश्वर वैष्णव उर्फ सूरज एवं चंदन उर्फ दामेश वैष्णव को मुखबिर की सूचना से उनके घर से पकड़ा गया। जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से अकलतरा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा , उप निरीक्षक बी.एल कोसरिया , आरक्षक राजेन्द्र कहरा , कमल बहादुर क्षत्रिय का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण –

लाकेश्वर वैष्णव उर्फ सूरज उम्र 22 वर्ष निवासी – लोडर कॉलोनी अमोरा , थाना – मुलमुला और चंदन उर्फ दामेश वैष्णव उम्र 20 वर्ष निवासी – लोडर कॉलोनी अमोरा , थाना – मुलमुला , जिला – जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button