‘रूबरू’ में लोगों ने बताई समस्या, दिए सुझाव: शहर को सुंदर बनाने और वार्डों के सीमांकन की रखी बात, नपा अध्यक्ष बोले- विकास हमारी प्राथमिकता

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Talking About Beautifying The City And Demarcation Of Wards, NAPA President Said Development Is Our Priority

रायसेन30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आम जनता की आवाज को मंच देने दैनिक भास्कर का रूबरू कार्यक्रम रविवार को रायसेन शहर के सागर तिराहे पर स्थित वन परिसर में आयोजित हुआ। इसमें वार्ड 7, 8, 15, 16, 17, 18 के वार्डवासियों ने अपनी समस्याएं नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमुना सेन, उपाध्यक्ष मीना दीपेंद्र कुशवाह और अपने पार्षदों के सामने रखीं। जल्द से जल्द इन समस्याओं को हल कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षदों ने वार्डवासियों को आश्वासन दिया।

शहर को सुंदर बनाने के लिए दिए सुझाव

वार्ड 7 के व्यापारी रमन यादव कहा कि महामाया चौक नगर का हृदय स्थल है। यहां पर पर हाईमास्क पोल होने के कारण आवागमन बंद हो जाता है। इस पोल को गांधी प्रतिमा के पास लगवाया जाए। साथ ही एक सर्व सुविधायुक्त सुलभ शौचालय और पार्किंग का निर्माण बेहद जरूरी है। अभी खुले में लोग बाथरुम के लिए जा रहे हैं, जिससे शर्मदंगी महसूस होती है। वहीं हाथ ठैलों वालों को सब्जी मंडी में शिफ्ट किया जाए, ताकि शहर सुंदर लग सके।

धार्मिक स्थलों की मर्यादा को बनाने का प्रयास

राम प्रजापति ने कहा कि वार्डों में नालियों का निर्माण लेबल लेकर किया जाए, ताकि पानी निकासी सही तरीके से हो सके। वहीं धार्मिक स्थलों की मर्यादा को बनाने के लिए प्रयास किए जाएं। अभी वार्डों में सड़कों पर गंदगी बहती है, इसके नियमित रूप से काम होना चाहिए। वहीं सड़कों पर आवारा मवेशियों को हटाने के प्रयास करना चाहिए। नपा को जो भी हमारी जरूरत होगी, वह हम देने के लिए तैयार हैं।

वार्डों का परिसीमन और सीमांकन जरूरी

व्यापार महासंघ अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि अभी नगर में वार्ड बड़े बड़े हैं, इसके लिए सबसे पहले वार्डों का परिसीमन और सीमाकंन होना चाहिए। ताकि पार्षदों और कर्मचारियों को काम करने में सुविधा मिल सके। अभी स्थिति यह है कि आधा वार्ड यहां आधा वार्ड वहां है, जिससे समस्या और समाधान दोनों का पता नहीं चल पाता है और स्थिति जस की तस बनी हुई है।

जलभराव की समस्या से करवाया अवगत

सुयश त्रिवेदी ने कहा कि वार्ड में सबसे ज्यादा समस्या जलभराव की है। इसके लिए लिए बड़े नाले का निर्माण और पानी की सही निकासी हो सके। क्योंकि वार्ड 15 में 13, 14 का भी पानी आता है या तो इन वार्डों के पानी रोकने की व्यवस्था की जाए या एक बड़ी योजना बनाकर सभी का पानी निकासी की जाए। ताकि हर बार बारिश में होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी होने की आशंका

वार्ड 8 के पूर्व पार्षद असलम खान ने बताया कि शहर में सबसे बड़ी समस्या सुअरों की है। इनकी संख्या इतनी बढ़ रही है कि स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। यदि यह बीमारी बढ़ी तो शहर के लिए अभिशाप बन सकती है। आए दिन सुअर रहवासियों के बच्चों पर हमला कर रहे हैं। यह पूरे शहर की गंभीर समस्या बनी हुई है। नपाध्यक्ष इसको लेकर गंभीरता से काम करें।

शहर विकास ही हमारी प्राथमिकता

नगरपालिका अध्यक्ष सविता सेन ने कहा कि शहर के विकास को लेकर ही हमारी प्राथमिकता है। बिना भेदभाव और सभी पार्षदों को साथ लेकर काम किया जा रहा है। पार्षदों और आमजनों की ओर से बताई गई समस्याएं लगातार हल करवाने का प्रयास किए जा रहे हैं। वार्डों में कई निर्माण कार्य की डीपीआर तैयार हो चुकी हैं, तो कई में निर्माण कार्य भी चालू हो चुके हैं। आमजनमानस का सहयोग चाहिए कि वह समय से कर जमा करें और कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें। शहर को साफ सुंदर बनाने में सबकी भागीदारी होना चाहिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button