ट्रैक्टर ने बाप-बेटे को कुचला: तलवाड़ा डेब में रेत से भरे ट्रैक्टर के कुचलने से बच्चे की मौत, पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Barwani
- Child Dies Due To Crushing Of Sand laden Tractor In Talwara Deb, Police administration Reached The Spot
बड़वानी25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बड़वानी के तलवाडा डेब में 4 वर्षीय बच्चे की ट्रैक्टर से कुचलने से मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास मौजूद लोग पिता पुत्र को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवाडा डेब लेकर पहुंचे, जहां चार वर्षीय बालक लक्की की मौत हो गई।
इधर, बच्चे की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, ओर मृतक बच्चे के ग्राम नलवाय के लोगों के द्वारा भारी हंगामा किया जा रहा है, लोग वाहन में बच्चे का शव रखकर हंगामा कर रहे है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि अवैध रेत रोजाना तेज रफ्तार में निकलती है।
जानकारी अनुसार नलवाय निवासी सचिन कहार अपने पुत्र लक्की को लेकर तलवाडा डेब आया हुआ था। तभी, अपनी बाइक पर नलवाय रोड किनारे खड़े पिता पुत्र पर अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर का एक पहिया निकल गया। टक्कर से सचिन और पुत्र लक्की गिर गया और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आकर लक्की कुचला गया, घटना से गांव में शोक और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Source link